Saturday, May 10, 2025

गाजियाबाद में सिपाही पम्मी आत्महत्या मामले में फरार तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

गाजियाबाद। मुरादनगर नगर पालिका परिषद परिसर स्थित गोदाम में सिपाही पम्मी द्वारा सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस दो युवतियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

 

 

 

एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि सिपाही पम्मी के आत्महत्या के मामले में वांछित नामजद अमित यादव निवासी औरंगाबाद अहीर थाना गुलावठी बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में प्रेमिका प्राची व उसकी सहेली सोनिया तेवतिया उर्फ गुड्डन को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में अब तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

 

मंगलवार की रात नगर पालिका परिषद परिसर स्थित गोदाम में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही पम्मी ने सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सिपाही ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो में सिपाही ने गांव की युवती से खुद का संबंध होने की बात कही थी। आरोप था कि ब्लैकमेल करके युवती ने अपनी सहेली व एक युवक के साथ मिलकर उनसे छह लाख रुपये ले लेने के बाद और रुपये मांग रही थी। रुपये न देने पर झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी दे रही थी। सिपाही ने अपनी पत्नी के गहने बेचकर भी युवती को पैसे दिए। मामले मेें सिपाही ध्यान सिंह की तहरीर पर अमित, प्राची व गुड्डन निवासी अज्ञात के खिलाफ एनबीसी की धारा 108 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय