Tuesday, April 29, 2025

बिहार में भाजपा विधायक से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी, नहीं देने पर हत्या की धमकी

पटना। बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने रकम नहीं देने पर हत्या की भी धमकी दी है। विधायक ने इसकी लिखित शिकायत कहलगांव थाने को दी है।

विधायक यादव ने कहलगांव थाने में लिखित आवेदन में कहा है कि उनके मोबाइल नंबर 9431107669 पर 1 अप्रैल को दिन के 10:57 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आया। जिस नंबर से कॉल किया गया था, वह +92 3486747773 है। जैसे ही कॉल रिसीव किया कि दूसरी ओर से बात करने वाले व्यक्ति ने मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की मांग कर दी।

विधायक ने मांग की है कि उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। विधायक ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय