गाजियाबाद। वसुंधरा क्षेत्र के एक कॉलेज के सामने कैफे के नाम से हुक्का बार चलने की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की है। कैफे के भीतर का नजारा देख पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने कैफे में हुक्का बार संचालित होता पाया।
पुलिस ने हुक्का बार से मैनेजर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस छापे से पहले कैफे मालिक फरार हो गया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मैनेजर गौरव कुमार के साथ कर्मचारी अंश तिवारी और विशाल को गिरफ्तार किया है। मालिक विशाल यादव की तलाश जारी है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान हुक्का बार से दो हुक्का, पाइप सहित अन्य सामान बरामद किया है। इस मामले में क्षेत्रीय चौकी प्रभारी पर मिलीभगत की शिकायत मिली है। इसकी जांच डीसीपी ने एसीपी को दी है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी कैफे की आड़ में 200 से 400 रुपए में युवाओं को हुक्का सर्व करते थे।