Sunday, April 20, 2025

तीन दिन की छुट्टी का असर: मेरठ-दिल्ली हाईवे पर जाम, टोल पर फंसे हजारों वाहन

मेरठ। मैदानी इलाकों में बढ़ रही गर्मी और अब तीन दिन की छुट्टी होने के कारण सैलानियों ने शुक्रवार को पहाड़ों की ओर अपनी गाड़ी का स्टेयरिंग घुमा दिया। इससे हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण सुबह से जाम की स्थिति बनी रही। जो देर रात और आज शनिवार तक जारी है। टोल पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई हैं।

 

मुज़फ्फरनगर शिव चौक मंदिर में हंगामा, श्रद्धालु से भिड़ा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल

 

जिस कारण गर्मी से वाहन चालकों को बुरा हाल हो गया। गर्मी का प्रकोप बढ़ने से लोग अपनी छुट्टी मनाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे है। दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, हरियाणा आदि स्थानों से सैलानी देहरादून, कश्मीर, मनाली, ऋषिकेश की ओर जा रहे है। हाईवे पर वाहनों की संख्या में इजाफा होने से परतापुर से लेकर दादरी तक दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।

 

 

मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल पुलिस को बताया ‘मूकदर्शक’, बोले- ‘दंगाग्रस्त इलाकों का तमाशा देख चुपचाप लौट रही’

 

 

 

सिवाया टोल प्लाजा पर सुबह से ही वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहन चालकों को जाम में फंसकर परेशानी उठानी पड़ी। शाम तक टोल प्लाजा से लगभग 48 हजार वाहन होकर गुजरे।

 

मुज़फ्फरनगर में प्रेम में अंधा होकर किया था धर्म परिवर्तन, अब पति कर रहा दूसरा निकाह, मिल रही हत्या की धमकी

 

टोल के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने बताया कि जाम की एक वजह यह भी है कि बहुत से वाहन चालक फास्टैग सही नहीं लगाते, जिस कारण फास्टैग स्कैन करने में समय लगता है। बताया कि जाम से निपटने के लिए रिवर्स लाइन भी चलानी पड़ी।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में मुकदमा वापस न लेने पर युवती को तेजाब से नहलाने की धमकी, CCTV फुटेज सौंपा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय