Tuesday, April 15, 2025

यूपी में तीन आईपीएस और दो पीपीएस के तबादले, अपर्णा गुप्ता बनी महोबा एसपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को तीन आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें आईपीएस अपर्णा गुप्ता को स्थाई एसपी महोबा के पद पर तैनात किया गया है।

आईपीएस सुधा सिंह को सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनाया गया है। इससे पहले वह महोबा की पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थी। जबकि सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनात कल्पना सक्सेना को एसपी पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है।

आईपीएस के अलावा दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले हुए है, जिसमें प्रयागराज में सहायक पुलिस आयुक्त पद तैनात योगेंद्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ भेजा गया है। वहीं, गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू राजेश कुमार सिंह को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में नयी तैनाती दी है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक बिजनौर दिनेश सिंह की अचानक तबीयत खराब होने के चलते उनकी पत्नी एसपी महोबा सुधा सिंह अवकाश पर चली गई थीं। उनकी जगह पर शासन ने आईपीएस अपर्णा गुप्ता को महोबा का कार्यवाहक एसपी बनाया गया था, अब उन्हें उसी जिले का स्थायी एसपी बनाया गया है। वहीं, सुधा सिंह को भी गाजियाबाद जनपद में पीएसी में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें :  एनटीपीसी की तीन यूनिट अचानक हुई बंद, 630 मेगावाट का घटा उत्पादन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय