Wednesday, April 16, 2025

मीरजापुर में दो बाइकों की भिड़ंत में तीन की मौत, एक घायल

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-135 पर लहंगपुर चौकी अंतर्गत बामी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस सेवा 1033 से मंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान दूसरे घायल की भी मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल ने वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाते समय दम तोड़ दिया।

थाने की बिल्डिंग पर चल गया बुलडोजर, निजी भूमि पर बन रही थी बिल्डिंग, कोर्ट ने दिया था ध्वस्त करने का आदेश

मृतकों की पहचान लालजी (30) पुत्र झुरूलाल, निवासी गंगहरा कलां, रणजीत (30) पुत्र रामनरेश, निवासी आवास विकास कॉलोनी व राजकुमार (50) पुत्र स्व. लक्ष्मण प्रसाद, निवासी कतवारू का पुरा के रूप में हुई। वहीं

गंभीर रूप से घायल बृजलाल (28) पुत्र प्रेम उर्फ समीर, निवासी गंगहरा कलां का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पर लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

 

मुज़फ्फरनगर में होली से पहले चेयरपर्सन ने दी विकास की सौगात, 15वें वित्त के कार्य शुरू, 35 निर्माण कार्य मंजूर

 

चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि अस्पताल के मेमो में दो लोगों की मौत दर्ज की गई है, जबकि तीसरे व्यक्ति की रास्ते में मौत की सूचना परिजनों ने दी है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें :  डंडों बनाम गोलियों की जंग: मेरठ डिपो पर हिंसा, आरोपी पार्षद की आपराधिक कुंडली खंगाल रही पुलिस
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय