नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र के साइड-4 में स्थित एक सोफा बनाने वाली कंपनी में मंगलवार सुबह को आग लगने की घटना में झुलस कर तीन लोगों हुई मौत के मामले में मृतकों के परिजनों ने कंपनी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा-दो क्षेत्र के साइट-4 में स्थित एक सोफा बनाने वाली कंपनी में मंगलवार सुबह को अज्ञात कारणों से आग लग गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि जब घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो वहां पर तीन लोग मृत अवस्था में मिले। मृतकों के नाम गुलफाम पुत्र पप्पू निवासी जनपद मथुरा उम्र 23 वर्ष ,मजहर आलम पुत्र जाहिद निवासी जनपद कटिहार बिहार उमर 29 वर्ष, तथा दिलशाद निवासी बिहार उम्र 24 वर्ष पता चला है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि यह फैक्ट्री कोरोना कल से बंद थी। फैक्ट्री के मालिक ने मृतकों को एक कोने में सोफा रिपेयरिंग के लिए जगह दे रखी थी।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !
अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में जमाल पुत्र हनीफ ने थाना बीटा-दो में मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप लगाया है कि फैक्ट्री मालिक की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। पीड़ित के अनुसार उसका साला गुलफाम अपने साथी दिलशाद और मजहरर आलम के साथ सोफा और रीक्लिनर बनाने वाली कंपनी में काम करता था। पीड़ित का आरोप है कि 26 नवंबर को सुबह के समय फैक्ट्री में आग लग गई। पीड़ित के अनुसार यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। पीड़ित ने कंपनी मालिक पर आरोप लगाया कि उन्होंने सुरक्षा की सही व्यवस्था नहीं की थी, उनकी लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 289 और 106 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।