Thursday, February 13, 2025

नोएडा में मानसिक तनाव में आकर किशोरी व युवती सहित तीन लोगों ने की आत्महत्या, ट्रेन से अज्ञात व्यक्ति की मौत 

नोएडा।  जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले एक किशोरी समेत तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। वहीं एक शख्स ट्रेन की चपेट में आने से मर गया थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दयानतपुर गांव में रहने वाली कुमारी सुमन 18 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर एसएसपी की भोपा एसओ पर गिरी गाज, क्राइम ब्रांच भेजा

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में रहने वाली वर्षा कश्यप पुत्री मुकेश कश्यप उम्र 28 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि वह श्याम पीजी सेक्टर 63 ए में रहती थी।  उन्होने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अभिषेक पाल पुत्र अरविंद पाल उम्र 27 वर्ष जो की सेक्टर 137 स्थित पारस टियेरा सोसाइटी में रहते थे उन्होंने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया है।

नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय