Thursday, April 17, 2025

नोएडा में बाइक सवार युवक सांड से टकराया ,मौत

नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र में एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी एक लावारिस सांड उसके सामने आ गया। इस घटना में उसे गंभीर चोट लगी। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अनिल विज ने हाईकमान को दिया नोटिस का जवाब, बोले मीडिया में कैसे लीक हुआ नोटिस, होनी चाहिए जांच

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अंकुश पुत्र सुरेश निवासी न्यू हैबतपुर गांव थाना सूरजपुर उम्र 24 वर्ष एक हफ्ते पूर्व बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक लावारिस सांड सड़क पर आ गया। उनकी बाइक सांड से टकरा गई। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया  जहां पर उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर एसएसपी की भोपा एसओ पर गिरी गाज, क्राइम ब्रांच भेजा

वहीं थाना सेक्टर -113 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रमेश पुत्र फकीर लाल की मौत हो गई। उनकी उम्र 55 वर्ष है। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सेक्टर 76 के पास एक अज्ञात बस चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  बांग्लादेश : पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और बेटी साइमा वाजेद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय