शामली। शहर कोतवाली में 10 साल पहले सपा विधायक नाहिद हसन के ऊपर दर्ज मुकदमे में कुछ ही देर बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अपना फैसला सुनायेगी। इससे पहले कचहरी परिसर में पुलिस और पीएससी बल के अधिकारी तैनात किए गए।
नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव
2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान नाहिद हसन ने कैराना लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। शामली में कार्यालय उद्घाटन के दौरान नाहिद हसन ने नरेंद्र मोदी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिस पर शामली पुलिस ने धारा 171 छ के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बृहस्पतिवार को उक्त मुकदमे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अपना फैसला सुनाएगी।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
फैसला सुनाने से पहले सुबह 10:00 बजे से ही कचहरी परिसर में सीओ श्याम सिंह के नेतृत्व में थाना भवन कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना, कैराना कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह रावत, झिंझाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा और महिला थाना प्रभारी के अलावा इंस्पेक्टर कांधला और भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे।