Friday, March 7, 2025

मुज़फ्फरनगर में अवैध रूप से रोड़ी लेकर आ रहे तीन ट्रक किए सीज, सिफारिश लेकर पहुंचे नेता बैरंग लौटे

मोरना। हरिद्वार से अवैध से रूप से रोड़ी लेकर आ रहे तीन डंफर ट्रक को पुलिस ने रोक लिया तथा कागजात नही दिखाने पर कार्रवाई करते सीज कर लिया। सूचना पर कई नेता ट्रक को छुड़वाने के लिए थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने साफ इंकार कर दिया। पुलिस की कार्रवाई  से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

भोपा थाना क्षेत्र में मोरना -लक्सर मार्ग पर प्रतिदिन उत्तराखंड हरिद्वार की ओर से  ओवरलोड डंफर ट्रक रोडी व बजरपुर से भरे गुजरते है। जिनसे आए दिन रास्ते पर जाम लगा रहता है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोग अक्सर उच्च अधिकारियों से शिकायत करते रहते हैं।

प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार के आदेश पर शनिवार को उप निरीक्षक ओमेन्द्र सिंह की टीम ने मोरना-लक्सर मार्ग पर उत्तराखंड की ओर से रोड़ी से भरे आ रहे तीन ट्रक को रोक लिया। तीनों के चालक के द्वारा कागजात  न दिखाने पर ट्रक को थाने ले जाया गया। सूचना पर सफेदपोश ट्रक को छुड़वाने के लिए थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने इंकार करते हुए तीनों ट्रक को सीज कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में  हड़कंप मच गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय