Tuesday, April 1, 2025

गाजियाबाद में गूंजा शिक्षा का मंत्र: जीपीए के पुस्तक एक्सचेंज मेले का दूसरा चरण संपन्न

गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन (GPA) और साया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित 8वें निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले के दूसरे चरण का उद्घाटन वीर चक्र विजेता कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने फीता काटकर किया। यह आयोजन यॉर्क ग्राउंड, कड़कड़ मोड़, राधा कुंज ब्रिज विहार में किया गया, जहां हजारों अभिभावकों और छात्रों ने किताबों के आदान-प्रदान का लाभ उठाया।

मुजफ्फरनगर बने लक्ष्मीनगर, जिला पंचायत ने किया सर्वसम्पत्ति से प्रस्ताव पास, देश में एक साथ चुनाव की भी मांग !

इस मेले में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की किताबों और कॉपियों की अदला-बदली बड़े उत्साह के साथ की गई। खास बात यह रही कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी उपयोगी किताबों का आदान-प्रदान हुआ। अभिभावकों ने इसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल बताते हुए कहा कि यह मेले बच्चों में सहयोग की भावना को विकसित करने में सहायक हैं।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जेल में की गई पिटाई, वकील ने लगाया आरोप, कोर्ट ने दिए मेडिकल कराने के आदेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी (वीर चक्र विजेता) ने जीपीए की इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन एक ऐसा संगठन है, जो कर्तव्य से परे जाकर समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम बच्चे तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का कार्य कर रहा है। किसी शहर की पहचान उसकी संपत्ति से नहीं, बल्कि वहां के लोगों की शिक्षा और ज्ञान के स्तर से होती है।”

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग, दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

इस बुक एक्सचेंज मेले के दौरान अभिभावकों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त की और उसका लाभ उठाया।

मेले में वर्तमान पार्षद विनय चौधरी, पूर्व पार्षद पूनम त्यागी, सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला सिन्हा, आरपी सैनी, प्रदीप शर्मा, सीओम शर्मा, एस.एन. मित्तल, अखिलेश त्रिपाठी, कुलदीप सिंह, विजय सिंह, ए.एल. शर्मा, आशुतोष शर्मा, शेखर सक्सेना सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की और इस अनूठी पहल की सराहना की।

 

जीपीए के ब्रिज विहार प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि इस मेले को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अभिभावकों और छात्रों ने इसे सार्थक पहल बताते हुए इसे हर साल आयोजित करने की मांग की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय