नोएडा। दिन में रेकी करने के बाद रात के समय एनसीआर क्षेत्र की कंपनी व फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को थाना फेस-2 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, वहीं दो बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना फेस-2 पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में रात में कंपनियों में चोरी करने वाले 3 शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- 2 पुलिस द्वारा आज सुबह के समय कचहरी कट पर चैकिंग की जा रही थी। तभी सामने से एक वेगनआर कार आती दिखाई दी। जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह नहीं रूके और तेजी से पुस्ता रोड़ की तरफ भागने लगे।उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गाडी का पीछा किया गया तो पुलिस को देखकर व अपने आप को घिरता देख गाड़ी को रोड़ के किनारे छोड़कर गाड़ी में से 3 व्यक्ति भागने लगे और उनमें से एक व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये हथियार से पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया।
मुज़फ्फरनगर में लेखपाल ने नहीं की ज़मीन की पैमाईश, किसान ने वापस मांगी रिश्वत, ऑडियो हो गया वायरल
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में 1 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। जिसकी पहचान विनेश पुत्र मुकेश के रूप में हुई है। जिसके कब्जे से 1 देशी तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस तथा 1 जिन्दा कारतूस और चोरी के सामान की बिक्री के 55 सौ रूपये बरामद हुए हैं । उन्होंने बताया कि अन्य दो बदमाश जफर पुत्र रईस व आकाश पुत्र रामप्रताप सिंह को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से चोरी के माल की बिक्री के कुल 15 हजार रूपये बरामद हुए हैं। इसके अलावा चोरी की घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार से चोरी का कीमती सामान 3 एल्युमीनियम प्लेट(शीट), 1 एल्युमीनियम पाईप,1 एल्युमीनियम फ्रेम बरामद हुआ है।उन्होंने बताया कि घायल अभियुक्त विनेश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना में पांच अभियुक्त शामिल थे जिनमें से दो अभियुक्तो सचिन तथा अब्दुल गनी को कल गिरफ्तार कर लिया गया था। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिकअप गाड़ी तथा उनके पास से 2 रोड अल्युमिनियम में 4 प्लेट एल्युमिनियम व 9500 रूपए नकद बरामद हुए थे।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों का एक गैंग है जो एनसीाअर क्षेत्र में रात में कम्पनियों में चोरी की घटनाओं को अन्जाम देता है। अभियुक्तगण कम्पनियों में रेकी कर चोरी करते है जो चोरी करते समय कम्पनी के बाहर गाड़ी में बैठकर बाहर आने जाने वाले लोगो पर नजर रखते है। कम्पनी से माल चोरी करने के उपरान्त चोरी किया माल गाड़ी में रखकर ले जाते थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा एनसीआर क्षेत्र में चोरी की की घटनाओं का खुलासा किया गया है।