Tuesday, April 29, 2025

खेत से 3 लाख रुपये के टमाटर चोरी, टमाटर की बढ़ती कीमतों ने अब कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा

हसन (कर्नाटक)। घरेलू बजट पर असर डालने के बाद टमाटर की बढ़ती कीमतों ने अब कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर दी है!

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि हासन जिले में उसके खेत से रात भर में 3 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए हैं।

यह घटना हासन के हलेबीडु शहर के पास गोनी सोमनहल्ली गांव की बताई गई है।

[irp cats=”24”]

किसान धरानी उर्फ सोमशेखर ने इस संबंध में हलेबीडु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने कहा कि चोर 3 लाख रुपये कीमत के 90 बक्से टमाटर ले गए हैं, क्योंकि गुणवत्ता वाले टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है।

टमाटर दो एकड़ भूमि में उगाया गया था और धरणीत ने फसल को चिक्कमगलूर बाजार में ले जाने और बेचने का फैसला किया था।

हालांकि, मंगलवार की रात लुटेरे उनके खेत में घुस गए और ज्यादातर टमाटर लूट ले गए। उन्होंने टमाटर के पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है।

घटना तब सामने आई, जब धरनी अगली सुबह अपने खेत पर गया।

उन्होंने कहा, “मैं सात-आठ साल से टमाटर उगा रहा हूं। कभी फसल की अच्छी कीमत नहीं मिली। इस साल अच्छी फसल हुई और कीमत भी अच्छी मिली। मैंने अपना कर्ज चुकाने के बारे में सोचा था लेकिन इस घटना ने मेरी खुशी बर्बाद कर दी।”

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय