मेरठ। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईएसआई अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में कल तीन घंटे तक रहेंगे। सीएम योगी के स्वागत में सभी विभाग तैयारी में जुटे हैं। नगर निगम जहां सड़कों को चमकाने में जुटा है।
वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग भी तारों को दुरूस्त कर रहा है। हालांकि धनतेरस के मददेनजर पहले से ही पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
मेरठ कंकरखेड़ा में मार्शल पिच पर कल मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ईएसआई) का भूमि पूजन करेंगे। वे तीन घंटे तक मेरठ में रुकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ईएसआई) के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी, आईजी नचिकेता झा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की व्यवस्थाओं को परख रहे हैं।
कंकरखेड़ा की मार्शल पिच पर कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल का 148 करोड़ की लागत से निर्माण होगा। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल की मांग पर दो साल पहले केंद्र सरकार ने इसको मंजूरी दी थी। कल मंगलवार को ईएसआई अस्पताल का भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। इस अस्पताल के बन जाने से एक लाख कर्मचारियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। 20 सुरक्षाकर्मी और छह एनएसजी कमांडो सोमवार को मेरठ पहुंच जाएंगे। आईजी नचिकेता झा ने एसपी ट्रैफिक से यातायात व्यवस्था के बारे में बात की।