गाजियाबाद। खोड़ा के प्रताप विहार निवासी नंद किशोर जोशी के मकान में चोरों ने ताले तोड़कर नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिए। वारदात सात जनवरी को हुई लेकिन पुलिस ने मुकदमा 13 जनवरी की रात को दर्ज किया है।
सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर
नंद किशोर जोशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सात जनवरी सुबह करीब 7ः40 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोड़ा और घर में घुसकर चोरी कर ली। आरोपी घर में रखी 35 हजार रुपये की नकदी, लैपटॉप व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
इसके बाद एक बीरबल चौकी से पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और इसके बाद उन्होंने चौकी में तहरीर भी दी थी। मामले में पुलिस ने चार दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रहे हैं। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।