गाजियाबाद। विजयनगर के भोवापुर में स्थित रक्षा संपदा विभाग की 161.5116 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया। दो दिन चले अभियान के बाद जमीन को पूरी तरह से कब्जा मुक्त करा लिया है। चांदमारी (आर्मी शूटिंग रेंज) की इस बेशकीमती जमीन पर यह अतिक्रमण 40 साल पहले किया गया था। मेरठ से आए सेना के अधिकारियों ने पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में इस अतिक्रमण को महज चार घंटे में साफ करा दिया। सुबह नौ से दोपहर तक चली जेसीबी की कार्रवाई में 1.5 हजार स्थाई और अस्थाई झुग्गियां हटाई गईं।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
रक्षा संपदा कार्यालय मेरठ मंडल के एसडीओ वीके गुप्ता ने बताया कि जमीन को खाली कराने के लिए पहले नोटिस जारी किए गए। इसके बाद पिछले चार दिन से मुनादी भी कराई जा रही थी। इसका पूरा ख्याल रखा गया कि कार्रवाई से जन-धन की हानि न हो। सेना की जमीन पर अतिक्रमण करके रह रहे लोगों को पहले ही बता दिया गया था कि या तो वे खुद ही झुग्गियां हटा लें या फिर इन्हें जेसीबी से हटाया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
सुबह साढ़े आठ बजे ही पुलिस, पीएसी और सेना के अधिकारी पहुंच गए। कार्रवाई के लिए मंगाए गए बुलडोजर को देख झुग्गियों में रह रहे लोग खुद ही अपना सामान समेटने लगे। आधे घंटे बाद झुग्गियों पर जेसीबी गरजना शुरू हुआ। इसके पीले पंजे ने दोपहर तीन बजे तक पूरी जमीन खाली कर दी।
सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन की कोशिश की लेकिन, पुलिस और पीएसी के सामने उनकी एक न चली। दो दिन पहले भी कुछ लोगों ने झुग्गियों के बाहर प्रदर्शन कर सर्दी के दिनों में कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया था।