बागपत। जिले के टांडा गांव के पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका शव और ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छपरौली के संत नगर के रहने वाले जितेंद्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई नितिन ट्रैक्टर चलाता था। जो एक डस्ट की दुकान पर लगा हुआ था। बताया कि शुक्रवार को नितिन ने दुकान से छुट्टी ले ली थी। लेकिन दुकानदार ने जरूरी काम होने की बात कहकर उसे बुला लिया। देर रात में नितिन घर वापस लौट रहा था। लेकिन घर वापस नही पहुंचा।
जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें फोन कर नितिन का शव और ट्रैक्टर टांडा पेट्रोल पंप के पास खाई में पड़ा होने की जानकारी दी। उधर, शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में मौसम खराब होने के कारण किसी वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर खाई में गिर गया। जिससे नितिन की मौत हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।