Sunday, April 13, 2025

यूपी पुलिस ने इंस्पेक्टर को लिया रिमांड पर, शामली व बागपत में खेत से करोड़ों रुपए बरामद

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एटीएम से करोड़ों रुपये की हेराफेरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के बड़ौत क्षेत्र में स्थित दो दर्जन एटीएम से कुल 5 करोड़ 26 लाख रुपये गायब हो गए थे। इस मामले की जांच कर रही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस घोटाले में शामिल मुख्य आरोपी गौरव तोमर और रॉकी मलिक से करोड़ों रुपये की नगदी बरामद की है, जिसे आरोपियों ने जमीन में गाड़कर छिपा रखा था।

मुज़फ्फरनगर में MPL शुरू, कमिश्नर-डीएम ने किया शुभारम्भ, एमएमसी टाइटन्स ने अंबा वॉरियर्स को 27 रनों से हराया

मुख्य आरोपी गौरव तोमर ने अपने गांव आरिफपुर खड़खड़ी (बड़ौत) स्थित घर में भूसे के ढेर और जमीन के अंदर बड़ी मात्रा में नकदी छिपा रखी थी। वहीं उसका साथी रॉकी मलिक, जो शामली जिले के हसनपुर गांव का निवासी है, उसने भी अपने खेत में करोड़ों रुपये दबा दिए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए कुल ₹5.26 करोड़ की नगदी बरामद की है।

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, आधा दर्जन बाराती घायल

गौरव तोमर और रॉकी मलिक दोनों ही एटीएम में नकदी डालने का काम करने वाली सीएमएस कंपनी में कर्मचारी थे। उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एटीएम में पैसे डालने के दौरान हेराफेरी की। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि उन्होंने बड़ौत क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक एटीएम में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की थी।

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम नेताओं को नोटिस मिलना जारी, बोले मुकर्रम कासमी-…बस जुल्म इतना है कि हम मुसलमां हैं !

बड़ौत पुलिस ने इस घोटाले में शामिल गौरव और रॉकी के अलावा चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक चंडीगढ़ पुलिस का इंस्पेक्टर भी शामिल है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और पूरे रैकेट की परतें खोलने की कोशिश में लगी है। पुलिस इस बड़ी रिकवरी को लेकर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी साझा करेगी।

यह भी पढ़ें :  मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी कैंपस में बिजली गिरने से 5 छात्र घायल, 3 की हालत नाजुक

 

जमीन से करोड़ों रुपये निकलते देख खुद पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। नगदी इतनी ज्यादा थी कि उसे गिनने के लिए मशीनों की मदद लेनी पड़ी। सूत्रों की मानें तो अभी भी कुछ रकम अन्य जगहों पर छिपाई गई हो सकती है, जिसकी तलाश जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय