Monday, May 19, 2025

गोरखपुर में कोचिंग से लौट रही छात्रा को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, मौत, CCTV में कैंद घटना

गोरखपुर। गोरखपुर में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब अवैध खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉली से दबकर गुरुवार शाम 18 साल की छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद नाराज परिजनों ने बेटी का शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया।

परिवार का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन का काम जारी है। अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली आए दिन लोगों की जान ले रही है। घटना गीडा इलाके की है।

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही SDM समेत पुलिस अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। करीब दो घंटे की कोशिश के बाद अधिकारियों ने किसी तरह से परिवार को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

परिजनों के मुताबिक गीडा के भड़सार गांव निवासी रामानन्द पांडेय की बड़ी बेटी दीपशिखा पांडेय BSC सेकेंड ईयर की छात्रा थी। वह सहजनवां स्थित एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने गई थी। शाम में कोचिंग से लौट रही थी। तभी रानीपुर-बनगावा सड़क के बीच मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने छात्रा को कुचल दिया।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय