सहारनपुर (बड़गांव)। घने कोहरे के चलते देवबंद-नानौता मार्ग पर बेलड़ा पुलिया के निकट ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव दल्हेड़ी निवासी किसान बालकुमार 54 पुत्र फूल सिंह सैनी ट्रैक्टर लेकर देवबंद के गांव कुलसठ स्थित अपनी रिश्तेदारी से सुबह पांच बजे घर लौट रहा था। घने कोहरा छाया होने के कारण अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। घटना के समय ट्रैक्टर की लाइट भी जली थी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसान को ट्रैक्टर के से नीचे निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।