Wednesday, February 12, 2025

मेरठ में सेंट्रल मार्केट को बचाने के लिए एकजुट हुए व्यापार संगठन

मेरठ। मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण कार्रवाई से बचाने के लिए अब व्यापार संगठन एकजुट हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आवास विकास ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के तहत 1473 दुकानदारों को बिजली और पानी के कनेक्शन काटने का आदेश दिया है। इसके बाद व्यापार संघों ने नई सड़क तिराहा व्यापार संघ के नेतृत्व में आवास विकास का विरोध करने का निर्णय लिया है।

भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार

 

व्यापार संगठन पदाधिकारियों के साथ विद्युत राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कल बुधवार को बैठक कर समस्या का समाधान का आश्वासन दिया है। नई सड़क तिराहा व्यापार संघ के अध्यक्ष शील निदान वशिष्ठ ने बताया कि कोर्ट ने 661/6 की 24 दुकानों का ध्वस्तीकरण होना है। इसके साथ शास्त्रीनगर 1473 दुकानों को नोटिस दिया है। इसी के साथ बिजली और पानी के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में सोमवार को 20 एसोसिएशन की बैठक हुई। तिरंगा व्यापार संघ, सेक्टर 2 व्यापार संघ, जागृति विहार व्यापार संघ, सेंट्रल मार्केट व्यापारी शामिल हुए। व्यापारी संगठनों ने कहा कि व्यापारियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। सभी व्यापारियों को एकजुटकर समस्याएं उठाई जाएंगी।

मुजफ्फरनगर में कार शोरूम का मैनेजर ग्राहकों के दो करोड़ लेकर फरार, हंगामा, शोरूम मालिक का भाई पुलिस ने पकड़ा

 

नई सड़क तिराहा व्यापार संघ के महामंत्री नानक चंद शर्मा ने बताया कि शास्त्रीनगर और जागृति विहार के बचे हुए अन्य संगठनों को जोड़कर तोड़फोड़ का विरोध किया जाएगा। मंत्री सोमेंद्र तोमर ने आश्वासन दिया कि बुधवार को व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्या का बीच का रास्ता निकाला जाएगा। इस अवसर पर मनोज गुप्ता, किशोर वाधवा, देवेंद्र मिनरवा, नरेंद्र राष्ट्रवादी आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय