नोएडा। धनतेरस, दीपावली सहित विभिन्न त्यौहारों पर नोएडा में यातायात जाम ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। इसका सख्ती से पालन करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी टीम गठित करने की बात कह रहे है। शुक्रवार से यातायात पुलिस डायवर्सन प्लान लागू करेगी
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि दीपावली, धनतेरस सहित विभिन्न त्यौहारों पर नोएडा के विभिन्न बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है। उन्होंने बताया कि त्यौहारों पर शहर की सेक्टर-27 अटटा मार्केट, इंदिरा मार्केट, सेक्टर 18, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, सेक्टर-29 ब्रहमपुत्र मार्केट, सिटी सेंटर स्थित लॉजिक्स मॉल, होशियारपुर, शाॅप्रिक्स मॉल, सेक्टर-37, बाटनिकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परी चौक, कासना एवं दादरी कस्बा आदि स्थानों पर डायवर्जन लागू किया जाएगा।
वहीं अट्टा मार्केट, सेक्टर-18, डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया माल के आसपास के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। यहां वाहन खड़ा करने पर क्रेन से उठवा लिया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा। जानकारी या असुविधा के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अट्टा पीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28, ब्रहमपुत्र मार्केट और अट्टापीर से अट्टा चौक तक ई-रिक्शा, ऑटो, टैंपो का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं वाहन खड़ा करने के लिए डीएलएफ मॉल, सेंट्रेज स्टेज मॉल, जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, और सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का विकल्प रहेगा।