मेरठ। टपरी और गाजियाबाद के बीच चार घंटे ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। इससे यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली-मेरठ-सहारनपुर रेल खंड में रोहना कला के पास ओवरब्रिज और ट्रैक पर काम के चलते चार घंटे का ब्लॉक रहेगा। ब्लॉक के कारण मंगलवार यानी आज दोपहर में टपरी से लेकर गाजियाबाद के बीच ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।
मेगा ब्लॉक के चलते दिल्ली से चलकर सहारनपुर जाने वाली सुपरफास्ट, कालका से चलकर दिल्ली जाने वाली कालका पैसेंजर और हरिद्वार से चलकर दिल्ली जाने वाली हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन आज मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद नहीं आएगी। यह ट्रेन टपरी से वाया शामली होकर जाएंगी।
दिल्ली से चलकर सहारनपुर जाने वाली सहारनपुर सुपरफास्ट भी शाहदरा, शामली होकर जाएगी। सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे तक ब्लॉक रहने के कारण दोपहर में मेरठ, मुजफ्फरनगर जनपद वासियों को दिल्ली और सहारनपुर के लिए ट्रेन नहीं मिलेगी। नवरात्र और ईद के चलते इन दिनों ट्रेनों में भीड़ चल रही है। ऐसे में मंगलवार को दोपहर में महत्वपूर्ण ट्रेन नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।