Thursday, May 2, 2024

यूपी में 9 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले, कानपुर के पुलिस कमिश्नर, आगरा के एडीजी बदले

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। राज्य सरकार ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें आईपीएस आरके स्वर्णकार को कानपुर कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, बीपी जोगदण्ड को पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर से स्थानांतरण करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) बनाया गया है। उनकी जगह पर आरके स्वर्णकार को पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट भेजा है। इससे पहले वे अपर पुलिस महानिदेशक, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नाति उप्र के पद पर तैनात थे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

राजीव कृष्णा को अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन से अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान उप्र, अनुपम कुलश्रेष्ठ को अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा उप्र के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक 1090 से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन बनाया गया है। इनके अलावा मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाये के पद से हटाते हुए उन्हें यूपी एटीएस का अपर पुलिस महानिदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। यूपी एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोड़ा को अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाये के पद पर नवीन तैनाती मिली है।

साथ ही बीडी पॉल्सन को सचिव गृह से हटाते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह डॉ. संजीव गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था से सचिव, गृह उप्र बनाया गया है। एलआर कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उप्र से स्थानातंरण करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ उप्र के पद पर तैनात किया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय