चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सात आईएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए हैं।
सरकार के आदेश के अनुसार आईएएस लक्षित सरीन ओएसडी, उपायुक्त कार्यालय, अंबाला को उपमंडल अधिकारी (सिविल), अंबाला कैंट तथा अंबाला कैंट के एक्साइजड एरिया की सरकारी भूमि के प्रबंधन के लिए संपदा अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा फरीदाबाद के उपायुक्त कार्यालय में सेवारत ओएसडी नरेन्द्र कुमार को पलवल के उपमंडल अधिकारी (सिविल) के पद पर नियुक्त किया गया है। सुश्री निशा ओएसडी (उपायुक्त कार्यालय,पंचकुला) को उपमंडल अधिकारी (सिविल) कालका, सोनू भट्ट, ओएसडी (उपायुक्त कार्यालय, हिसार) को उपमंडल अधिकारी (सिविल) नारनौंद,विश्वजीत चौधरी, ओएसडी (उपायुक्त कार्यालय, गुरुग्राम) को उपमंडल अधिकारी (सिविल) बादशाहपुर, विवेक आर्य ओएसडी (उपायुक्त कार्यालय, रोहतक) को उपमंडल अधिकारी (सिविल) रोहतक तथा यश जालुका, ओएसडी (उपायुक्त कार्यालय, यमुनानगर ) को उपमंडल अधिकारी (सिविल) जगाधरी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार एचसीएस अमित कुमार-1, उपमंडल अधिकारी (सिविल) जगाधरी को संपदा अधिकारी, एचएसवीपी, जगाधरी बनाया गया है। सतीश यादव उपमंडल अधिकारी (सिविल) बादशाहपुर को नगर निगम, मानेसर के नए अतिरिक्त आयुक्त, रूचि सिंह बेदी उपमंडल अधिकारी (सिविल) कालका को संयुक्त निदेशक (स्थापना), हाउसिंग बोर्ड में हाउसिंग फॉर ऑल की सह-सचिव और मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की अतिरिक्त मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है।
राकेश कुमार सैनी उपमंडल अधिकारी (सिविल) रोहतक को संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, रोहतक तथा विकास यादव उपमंडल अधिकारी (सिविल) नारनौंद को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हिसार का जोनल प्रशासक नियुक्त किया गया है।