Saturday, April 5, 2025

नोएडा में परिवहन आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक, बकाए में निरूद्ध वाहनों की नीलामी कराकर राजस्व वसूले

नोएडा। परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह सिंह ने मेरठ परिक्षेत्र के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि बकाए में निरूद्ध वाहनों की नीलामी कराकर राजस्व वसूला जाए।

सेक्टर-39 स्थित विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस के सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में महज 15 दिन शेष रह गए हैं इसलिए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी अधिकारी जी जान से जुट जाएं। बकाये में निरुद्ध वाहनों को नीलामी करा कर राजस्व वसूली की जाए।

परिवहन आयुक्त ने ओवरलोडिंग वाहनों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के संचालन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए और डग्गामार बसों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की जाए।

श्री सिंह ने कहा कि जिलाधिकारियों को प्रेषित वसूली प्रमाण पत्र (आरसी) को तहसीलों से संपर्क कर अधिक से अधिक वसूली की जाए। परिवहन आयुक्त ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिया कि वे सड़कों पर सजग चेकिंग करते हुए मार्ग दुर्घटनाओं को कम कराएं और रोड सेफ्टी को बढ़ावा दें।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में मेरठ परीक्षेत्र के परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने बताया कि 25 मार्च को 25 वाहन नीलाम होने वाले हैं। इसके अतिरिक्त 143 वाहन और नीलाम होंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय