शामली। लिसाढ़ गांव के लोग इन दिनों भीषण जलभराव की समस्या से दो-चार हो रहे हैं। इसके चलते उनके रोजमर्रा के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं और गांव में पैदल सफर भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।
बुधवार को गांव लिसाढ़ निवासी करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीण शामली कलेक्ट्रेट पर शिकायत लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत करते हुए बताया कि गांव में एक तालाब है और आबादी के पानी की उचित निकासी नही होने के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया है। गंदा पानी गांव में भरा हुआ है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने डीएम से समाधान की मांग करते हुए बताया कि जलभराव के हालात ऐसे हैं कि आय दिन कोई भी व्यक्ति पानी में फिसलकर घायल हो जाता है। गंदे पानी का जमाव होने के कारण गांव में पैदल सफर भी मुश्किल हो गया है। डीएम ने ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।