सहारनपुर (तल्हेडी बुजुर्ग)। ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शुगर मिल में गन्ना डालकर लौट रहा एक ट्रैक्टर चालक हादसे का शिकार हो गया। पीछे से आए ट्रक ने ट्रैक्टर- ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। क्षेत्र के गंगदासपुर जट्ट गांव निवासी संजीव उर्फ काला (35) पुत्र पहल सिंह त्रिवेणी शुगर में गन्ना डालकर लौट रहा था। वापस लौटते समय जब संजीव तल्हेडी बिजलीघर के समीप पहुंचा तो पीछे से आए तेज गति ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें ट्रैक्टर पलट गया और नीचे दबने से चालक संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को बाहर निकलवाया। जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।