Wednesday, May 8, 2024

कोतवाल का फोटो लगाकर साइबर ठगी करने का प्रयास, पत्रकार से मांगे पैसे

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

खतौली। साईबर क्राइम पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद ऑन लाईन ठगी करने वाले बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगना मुश्किल हो रहा है। हौसला बुलन्द ठगों ने ज़िले में तैनात एक कोतवाल की फोटो व्हाट्स ऐप डीपी पर लगाकर इनके परिचितों को अपनी ठगी का शिकार बनाने का प्रयास किया।

पता चलने पर कोतवाल साहब को आनन फानन ऑनलाइन होकर अपने परिचितों को ठग के झांसे में ना आने के लिए होशियार करना पड़ा। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाशों का आतंक कम होने के बजाए दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा रहे। बीते दिनों साइबर ठगों ने ज़िले के कद्दावर नेता हरेंद्र मलिक की फेसबुक आईडी हैक करके उनके परिचितों को ठगने का प्रयास किया था।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

साइबर ठगों द्वारा ठगी करने की वारदात की खबरें प्रतिदिन समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहती है। साईबर क्राइम पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर साईबर ठगों के शिकार बनने वालों के रुपए वापस दिलाए जाने का काम भी खूब किया जा रहा है। बावजूद इसके ठगों के हौसले पस्त होने के बजाए बुलन्द होते जा रहे है।

बताया गया जनपद के खतौली थाने में तैनात रहे एक प्रभारी निरीक्षक की वर्तमान में तैनाती थाने में ना होकर किसी अन्य सैल में चल रही है। बताया गया पिछले दिनों एक ठग ने कोतवाल का फोटो व्हाट्सऐप डीपी पर लगाकर इनके परिचितों के साथ हाय हैलो और परिवार में सब लोग कैसे है से चैटिंग की शुरुआत करके कुछ खास ज़रूरत बता एक दो दिन में लौटाने के वादे पर कुछ रुपए उधार देने की डिमांड कर दी।

ठग के झांसे में कोतवाल साहब के कितने परिचित फंसे होगे इसका तो पता नहीं, लेकिन कुछ घंटे बाद ही कोतवाल साहब को व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन आकर अपने परिचितों को ठग के झांसे में ना आने के लिए आगाह करना पड़ गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय