देवबंद (सहारनपुर)। बीते शनिवार को श्मशान की भूमि पर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के मामले में वाल्मीकि समाज और पुलिस की ओर से दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। जिसमें 22 नामजद और 55 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में वाल्मीकि समाज के अविनाश की तहरीर पर दुगचाड़ा गांव निवासी युवराज, मिरगपुर निवासी बंटी, सचिन, घलौली गांव निवासी अभिषेक त्यागी, नागल थाना क्षेत्र के गांव जोला निवासी सौरभ, रजत और देवबंद के मोहल्ला शाहजीलाल निवासी तंजीम खान, दिलनवाज, नौशाद, राहुल और प्रियांशु के अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने तंजीम खान और बंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें देहरादून, मुजफ्फरनगर समेत अन्य शहरों दबिश दे रही हैं।उधर, कोतवाली के उपनिरीक्षक विकास चारण की ओर से वाल्मीकि बस्ती निवासी राहुल, सावन, आकाश, दीपक चंचल, आशीष, अविनाश, अनिकेत, सन्नी, कुलदीप, विनीत, दीपक आदि नामजद किए गए 11 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने कब्जे की नीयत से हथियारों से एक-दूसरे पर हमलावर होने और आतंक का माहौल पैदा करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें 55 अज्ञात भी शामिल हैं।