सहारनपुर। सहारनपुर महानगर में तमाम सख्ती के बावजूद चीनी मांझे की बिक्री नहीं रुक रही है। शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 30 गट्टू यानी 16 किलो प्रतिबंधित चीन का मांझा बरामद किया है।
शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद
चीन का मांझा बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई का डर नहीं दिख रहा है। दुकानदार चीन के मांझे को बेच रहे हैं। दुकानदारों ने मांझे को दुकान के बजाय घरों में रखा हुआ है, ताकि चेकिंग के दौरान न पकड़ा जा सके। प्रतिबंधित चीन के मांझे को लेकर पुलिस आए दिन लोगों को जागरूक कर रही है।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
शहर कोतवाली पुलिस जनता रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दुकान पर चीन का मांझा बिकता मिला। पुलिस ने दुकानदार देवेंद्र कुमार निवासी वाल्मीकि बस्ती को पकड़ लिया। पुलिस को उसके कब्जे से 30 गट्टू यानी 16 किलो प्रतिबंधित चीन का मांझा बरामद हुआ है।