नोएडा। पैसों के लेन-देन को लेकर हुई कहा-सुनी के बाद थाना बिसरख क्षेत्र में एक सेल्समैन की उसके तीन दोस्तों ने रुमाल से गला दबाकर हत्या कर दी, तथा शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी फरार है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रिटेल सेल्समैन का काम करने वाले शुभंजय कुमार कि उसके तीन दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी, तथा शव को नाले में फेंक दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक ने अपने क्रेडिट कार्ड से एक आरोपी अमन को मोबाइल फोन दिलवाया था। आरोपी मोबाइल फोन की किस्त नहीं भर रहा था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि देर रात 10 बजे के करीब पुलिस ने मृतक के शव को नाले से बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपी पुनीत और विवेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमन फरार है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सुभंजय गौर सिटी मॉल में शापर्स स्टोर में रिटेलर्स का काम करता था व अभियुक्तगण उपरोक्त भी गौर सिटी मॉल मे ही रिलायन्स स्टोर में एक साथ काम करते थे।
इसके साथ ही मृतक सुभंजय, अमन की ओला कैब चलता था। मृतक नेे अपने क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपए का फोन अमन को दिलवाया था, लेकिन अमन किस्त नहीं भर रहा था। इस बात को लेकर अमन और मृतक के बीच विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि अमन ने अपने दोस्त पुनीत और विवेक के साथ मिलकर मृतक की रुमाल से गला घोट कर हत्या कर दी तथा उसके शव को नाले में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि फरार अमन की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।