नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने नारायणा गोलचक्कर के पास हुए प्रॉपर्टी डीलर सुखपाल की हत्या के मामले में षड्यंत्र रचने के आरोप में आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि यह हत्या संपत्ति विवाद को लेकर हुई थी। उन्होंने बताया कि सुखपाल की हत्या में शामिल साजिद सैफी पुत्र जमील सैफी तथा रतन सिंह पुत्र स्वर्गीय देवी सिंह नामक दो बदमाशों को रूपवास गोलचक्कर से आमका की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सुखपाल एक मुकदमें की पैरवी कर रहा था। इसी रंजीश के चलते आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण के पास से 2 तमंचा 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बीती 11 जनवरी को नारायणा गोलचक्कर के पास मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा मृतक सुखपाल निवासी कासना की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके संबंध में मृतक के भाई ने इन्द्रजीत प्रधान पुत्र वीर सिंह, सरजीत पुत्र सूका, उदयराम पुत्र बबलू, महेन्द्र पुत्र सुखदेव, बली उर्फ बलराज पुत्र रामरतन, राजेन्द्र पुत्र राम सिंह, सोरन पुत्र रामसिंह, बंटी पुत्र सोरन तथा दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था।
उन्होंने बताया कि मुकदमे की विवेचना के दौरान मोटर साईकिल सवार बदमाश की पहचान नीशू उर्फ करन सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम सुनपुरा थाना ईकोटेक तथा शादाब उर्फ सद्दाम पुत्र अनवर सैफी निवासी ग्राम देवली थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ एवं दो अन्य षडयन्त्रकारी साजिद सैफी रतन सिंह का नाम प्रकाश में आया था।
बता दें कि थाना दादरी क्षेत्र में बीती 11 जनवरी को दिनदहाड़े गोली मारकर हुई प्रॉपर्टी डीलर सुखपाल की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक व चैकी प्रभारी को लाइन हाजिर तथा सहायक पुलिस आयुक्त को पुलिस आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया था।