आजमगढ़। जिले के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर गंभीरपुर पुलिस चौकी के पास बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गंभीरपुर थाना के सिंघड़ा गांव निवासी विकास कुमार 21 वर्षीय सोमवार को बाइक से किसी काम के लिए जिला मुख्यालय आया था। देर रात वह वापस घर लौट रहा था। वह गंभीरपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर भेजा। जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आज मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।