Monday, March 31, 2025

कुशीनगर में छात्रा पर तेजाब फेंकने के आरोप में दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक छात्रा पर कथित रूप से तेजाब फेंकने वाले एक युवक और उसके साथी को पुलिस ने बुधवार को को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने कहा कि प्राथमिक संदिग्ध मुकेश राजभर और उसके सहयोगी सूरज राजभर को हनुमानगंज पुलिस थानांर्गत एक गांव में हमला होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।

नेबुआ नौरंगिया इलाके के दो युवकों ने लड़की से प्रेम संबंध बनाने में नाकाम रहने पर उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। लड़की के पिता ने घटना के बाद पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने कहा कि मुकेश को एक नाबालिग लड़की से एकतरफा लगाव हो गया था और उसने कई बार उससे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन बार-बार अस्वीकृति का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि हमले वाले दिन मंगलवार को मुकेश ने कथित तौर पर खेती में इस्तेमाल होने वाला एक रसायन खरीदा, उसे पानी में मिलाया और सूरज की मदद से एक बोतल में भर लिया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर लड़की के घर गए और उसके चेहरे पर पदार्थ फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उन्होंने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि लड़की को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय अदालत ने जेल भेज दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय