गाजियाबाद। लोनी के बंथला फ्लाईओवर के पास शादी समारोह में दूल्हे के चाचा से पैसों से भरा बैग लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। मामले में फरार चल रहे तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
मुजफ्फरनगर में नई मंडी में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताले तोड़कर किया लाखों का नुकसान
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि वन प्लस फ्लावर के पास शादी समारोह में बाइक सवार बदमाशों ने दूल्हे के चाचा से पैसों से भरा बैग लूट लिया था। बैग में करीब साढ़े 3 लाख रुपये रखे थे। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इसके बाद पुलिस में टीम गठित कर फुटेज में दिख रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए थे।
पुलिस ने सुबह दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रहने वाले मोहम्मद कादिर उर्फ सोनू और उसके भाई मोहम्मद आवेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त बाइक और 1.04 लाख रुपये बरामद हुए हैं। घटना में आमिर अभी फरार है। लूट की घटना आमिर और सोनू ने की थी। आवेश मोमोज की दुकान लगाता है और भाई के लूटपाट के पैसों को रखता है।