गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने बुधवार को दिल्ली एनसीआर में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमें लुटेरों से चोरी का माल खरीदने वाला सुनार भी शामिल है। इनके कब्जे से 01 मंगल सूत्र पीली धातु, 02 चेन पीली धातु, 01 चेन का टुकडा पीली धातु, सफेद व पीली धातु के अन्य कीमती आभूषण तथा घटनाओं मे प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर बरामद हुई है।
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने जिन तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनमें अनुज निवासी ग्राम सादुल्लापुर थाना ईकोटेक थर्ड , गौतमबुद्धनगर,विशाल निवासी ग्राम साहिबाबाद थाना लिंकरोड तथा व एक स्वर्णकार (लूटी हुई चैन खरीदने वाला) दौलतराम निवासी ग्राम नूरपुर थाना मसूरी शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त अनुज व विशाल ने बताया कि हम लोग कभी पैदल कभी मोटर साईकिल से मौका पाकर राह चलते व्यक्तियों से स्नैचिंग करते ।अभी तक एनसीआर में करीब 20 -25 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं । लूटे गये आभूषण को हम लोग दौलतराम को सस्ते दामों पर बेच देते हैं तथा प्राप्त रुपयों से अपने शोक पूरे करते है । दौलतराम ने पूछने पर बताया कि मैं लालच में सस्ते दामों में लूट के आभूषण खरीदता था ।