रुड़की. रुड़की के महमूदपुर गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो सभासद प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। इस विवाद के दौरान जमकर पथराव हुआ और तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। विवाद की वजह एक निर्दलीय प्रत्याशी के पर्चे पर आपत्ति लगाई गई थी, जो निरस्त हो गई और उसे चुनाव चिह्न जारी हो गया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।