गाजियाबाद। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गाजियाबाद द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महामाया स्पोर्टस स्टेडियम में किया जा रहा है। जिसमें तीनों ब्लाकों के चयनित खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान
कार्यक्रम के अन्तर्गत कबड्डी, जूड़ो, कुश्ती, फुटबॉल, बॉलीबॉल, बैटमिन्टन, ऐथलेटिक्स व भारोत्तोलन विधाओं में प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। आज एथलेटिक्स(दौड़ व लम्बी कूद) व कबड्डी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 800 मीटर दौड का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर, जूनियर व सब जूनियर बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विजेता बालक-बालिका खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
राहुल गांधी के बयान पर विवाद, 15 फरवरी को कोर्ट करेगा सुनवाई
इस दौरान जयपाल सिंह सागर जियुक एवं प्राविद अधिकारी, सर्वेश सिंह, ऋचा तिवारी, आशिमा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित रहे।