गाजियाबाद। जन पोषण केंद्रों पर अब बीमारियों का इलाज भी किया जाएगा। इसके लिए दो जनपोषण केंद्र में जन औषधी केंद्र खोले गए हैं। मनोज शर्मा शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 साहिबाबाद में जन-पोषण केंद्र के अंतर्गत एक जनऔषधि केंद्र खोला गया है। जिसमें लोगों को आयुर्वेद पद्धति के जरिए बीमारी का इलाज किया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत
इसी के साथ ही योग के बारे में जानकारी दी जाएगी। जन औषधी केंद्र का उद्धाटन जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने किया। इस दौरान डॉक्टर अमित कुमार, मनोज शर्मा तथा मुख्य अतिथि के रूप में महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान महानगर पार्षद वार्ड पार्षद राहुल शर्मा और नूर फातिमा इत्यादी मौजूद रहीं।
मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान
इसी तरह से एक और जन औषधी केंद्र वार्ड 78 गुलमोहर पार्क में खोला गया। जिसका उद्धाटन महानगर महामंत्री रामनिवास, पप्पू पहलवान के द्वारा किया गया। इसमें भाजपा की महिला शक्ति, वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय निवासियों भी मौजूद रहे। जन पोषण केंद्र में कम लागत पर राशन एवं लोगों के सुविधाओं के लिए बीपी शुगर की जांच करवाने का इंतजाम किया गया है। यह लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक पहल है।