चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में उनके सम्मान के लिए 26 और 27 अप्रैल दो दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा।
चंडीगढ़ प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दो दिवसीय राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे।
गौरतलब है कि बादल (95) का मंगलवार रात मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उन्हें एक हफ्ता पहले सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।