मेरठ। रुड़की रोड पर लेखानगर के पास विपरीत दिशा में आई पिकअप ने मारी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दो दोस्तों की माैत हो गई। बताया गया कि मृतक का बड़ा भाई कांवड़ लेने गया था। दोनों उससे मिलने मोदीपुरम जा रहे थे।
मेरठ में रुड़की रोड पर लेखानगर के पास विपरीत दिशा में आई पिकअप ने दो दोस्तों की बाइक को टक्कर मार दी। कई मीटर तक दोनों घिसटते चले गए।
दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक 12वीं का छात्र दीपांशु (18) कांवड़ लेने गए अपने भाई पुनीत को मोदीपुरम में दोस्त अजय (20) के साथ खाने देने जा रहा था। सदर बाजार थाने में पिकअप के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।