बाराबंकी। रामनगर में बुधवार को बारिश से भीगी एक कच्ची दीवार गिर गई। उसकी चपेट में आने से मासूम दो बच्चों की जान चली गई है। सूचना पर उपजिलाधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह के मुताबिक, रामनगर के ग्राम विछलखा में रहने वाले रामकिशोर गौतम के घर की बाउंड्रीनुमा पांच फीट की कच्ची दीवार उठी हुई थी। इसी दीवार के पास उनके दो छोटे बच्चे राधा (04) और अमन (06) बुधवार की सुबह खेल रहे थे।
मलवे के नीचे दबकर दोनों बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में परिजन बच्चों को लेकर रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत्यु घोषित कर दिया। राधा की हालत देखकर लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते में उस बच्ची की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बधांते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है।