Sunday, September 8, 2024

कूपनों के जरिए पहाड़ पर नकली सामान बेचने के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, कानपुर के 5 ठग दबोचे

नैनीताल। पहाड़ों पर अक्सर धोखाधड़ी से नकली सामान ही अधिक बिकता है। नैनीताल जनपद की बेतालघाट पुलिस ने कूपन के नाम पर दिल्ली से नकली सामान लाकर पहाड़ में बेचने के बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में यूपी के जिला कानपुर देहात निवासी पांच लोगों को उनके सरगना सहित काफी मात्रा में नकली सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बेतालघाट पुलिस के अनुसार सतीश कुमार निवासी ग्राम घिरौली ने थाना बेतालघाट में सूचना दी कि कुछ लोग उनके गांव में आकर 200 रुपये के कूपन से सामान बेच रहे हैं। कूपन से 6000 रुपये की कीमत का एलईडी टीवी जबर्दस्ती लेने का दबाव बना रहे हैं। सामान का बिल भी नहीं दिया जा रहा है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस सूचना पर थाना बेतालघाट पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी संदिग्धों से थाना बेतालघाट लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि वह ग्रामीणों को ’साईं कृपा मार्केटिंग सेल एंड डिस्काउंट ऑफर कूपन’ के नाम से गुमराह कर धोखाधड़ी से नकली सामान बेचते हैं। यह भी पता चला कि वह दिल्ली से 1000 रुपये तक के सामान लाकर ग्रामीणों को 5999 रुपये में बेचते हैं।

उन्होंने यह भी कबूला कि वह पिछले दो वर्षों से कूपनों से 10 सामान एलईडी, टावर कूलर, लैपटाप, मार्बल चुल्हा, फ्रिज, टावर होम थियेटर, मोबाइल फोन, इंडेक्शन चूल्हा, होम थियेटर व सिलाई मशीन निकलने का दावा करते हैं, पर कूपनों से केवल एलईडी, टावर कूलर, मार्बल चूल्हा व टावर होम थियेटर ही निकलते हैं। किस कूपन से क्या निकलेगा, इसका भी उन्हें गुप्त निशान से पता होता है।

पुलिस की तहकीकात में यह भी पता चला कि वह लोग कूपन से सामान बेचने के लिये उत्तरकाशी, पौडी, चम्बा, टिहरी आदि जगह भी गये हैं और जहां के लोग उन पर शक करने लग जाते हैं तो वह उन जगहों को तुरंत छोड़ देते हैं। नैनीताल जनपद में वह लगभग 2 सप्ताह से श्यामखेत भवाली में कमरा लेकर रह रहे थे और अपने चार पहिया वाहनों से अलग-अलग गांवों में जाकर यह फर्जीधंधा चला रहे हैं। पुलिस ने उसे भी देकर देवगन पिरोली पुल बेतालघाट से दबोच लिया।

पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर उनके विरुद्ध भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 420 व 34 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। गया।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश निवासी गिरोह के सरगना अवधेश सिंह निवासी कलेना थाना डेरापुर, दीपू सिंह निवासी कलेनापुर रसाधन, भगवान सिंह निवासी धन कानपुर देहात, लोकेश निवासी पदमपुर कुदौली डेरापुर और विनीत सिंह निवासी 89 मीरा कुन्ज निलोठी ग्राम निलोठी पश्चिम दिल्ली के रूप में हुई है। उनकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में बेतालघाट के थानाध्यक्ष मनोज नयाल, उप निरीक्षक गौरव जोशी, आरक्षी रामकृपाल, दीपक सामन्त, भूपेन्द्र सिंह और होमगार्ड विनोद कुमार व कुन्दन शामिल हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय