नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्य के दो हाई कोर्ट के लिए तीन जजों की नियुक्ति कर दी है। इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की दी गई है।
राष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट के लिए अजय दिगपाल और हरीश वैद्यनाथन शंकर और उत्तराखंड हाई कोर्ट के लिए आशीष नैथानी को जज नियुक्ति किया है। इन तीनों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने अगस्त, 2024 में अनुशंसा की थी।