मेरठ। मेरठ शहर काजी के लिए चला आ रहा विवाद नहीं थम रहा है। शहर काजी बनने को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज शनिवार को शहर काजी का दावा करने वाले कारी शफीकुर्रहमान रहमान के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कारी शफीकुर्रहमान के साथ दुव्यवहार करने वालों के गिरफ्तारी की मांग की है।
कारी शफीकुर्रहमान के समर्थकों ने उन लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कारी शफीकुर्रहमान के साथ दुर्व्यवहार पुलिस की शह पर हुआ है। दरअसल, जुमे की नमाज में के बाद जामा मस्जिद में कारी शफीकुर्रहमान कासमी को तकरीर नहीं करने दी गई थी। उन्हें माइक नहीं दिया गया था। इस दौरान उनके विरोध में काफी देर हंगामा भी हुआ था। पुलिस और जिम्मेदारों ने विरोध कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया था।