नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के छलेरा गांव में रहने वाली एक 28 वर्षीय विवाहिता ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसके घर वालों ने उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक शख्स नशे में धुत्त होकर सड़क पर चलते-चलते वह मेट्रो के पिलर से टकरा गया। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई। उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छलेरा गांव में रहने वाली फरहा पत्नी नाजिम उम्र 28 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच करेगी।
कांग्रेस और सपा के भ्रष्टाचार और गुंडाराज पर चलता है योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर : नायब सिंह सैनी
दूसरी घटना की जानकारी देते हुए थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि हिना पत्नी आलोक कुमार उम्र 20 वर्ष कुलेसरा में रहती थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौत के कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी। पुलिस ने उसके मायके वालों को घटना की सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि अगर मृतका के परिजन कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस मामले की जांच करेगी।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त होकर छीजारसी कॉलोनी के पास पैदल ही सड़क पर जा रहा था। चलते-चलते वह मेट्रो के पिलर से जा टकराया। इस घटना में उसके नाक और मुंह में गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।