गाजियाबाद। महंत के बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार रात डासना मंदिर के बाहर लोगों ने हंगामा किया था। मामले में पुलिस ने 100 से 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। प्रकरण ने पुलिस ने वीडियो के आधार पर अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, नगर कोतवाली पुलिस ने भी कैलाभट्ठा में प्रदर्शन करने पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और शिव शक्ति धाम मंदिर, डासना के महंत यति नरसिंहानंद के बयान के बाद मंदिर के बाहर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों समीर व फरमान निवासी मसूरी को गिरफ्तार किया है।
मामले में वेव सिटी और कोतवाली थाना पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा पुलिस वीडियो और फोटो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस 100 से ज्यादा सोशल मीडिया के ग्रुपों पर भी नजर बनाए हुए है।