मेरठ। शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में स्थित इस्लामाबाद की एक ताला फैक्ट्री में नामी कंपनी का लेबल लगाकर डुप्लीकेट समरसेबिल पम्प बेचने का मेरठ शहर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यहां से बड़ी संख्या में Polycab और Crompton कम्पनी के डुप्लीकेट समरसेबिल पम्प, स्टीकर बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार Crompton व Polycab कम्पनियों की टीम व थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा आज संयुक्त रुप से की गयी छापेमारी के दौरान ताला फैक्ट्री इस्लामाबाद से Polycab कम्पनी के डुप्लीकेट समरसेबिल पम्प-12 पीस,Crompton कम्पनी के डुप्लीकेट समरसेबिल पम्प 44 पीस, Crompton कम्पनी के डुप्लीकेट स्टीकर 700 पीस, Crompton कम्पनी के डुप्लीकेट 11 खाली बाक्स व Crompton company के 700 स्टीकर बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को मौके से पकड़ा गया है।
अभियुक्तों के नाम इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट निवासी रहीस अहमद और रहमतपुरा इस्लामाबाद निवासी मौहम्मद अफसर हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बरामदगी के आधार पर थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 322/2024 धारा 318(4) बीएनएस व 63/65 कापीराईट अधि0 पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना वाली लिसाड़ी गेट प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के अलावाआईपी इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड अस वी रोड ,जोगेश्वरी वेस्ट मुंबई निवासी कंपनी के अधिकारी इसरार शेख कर रहे थे।